LODH KSHATRIYA

Announcement:

This is a Testing Annocement. I don't have Much to Say. This is a Place for a Short Product Annocement

Wednesday 1 July 2015

About Rajiv Dixit

श्री राजीव भाई 


     

राजीव दीक्षित जी एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता थे।उन्होंने स्वदेशी आंदोलन,आजादीबचाओ आंदोलन,और विभिन्न अन्य कार्यों के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय हित के विषयोंपर जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक आंदोलनों शुरू किया था।[1]उन्होंने भारत स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य किया था।[2]उन्होंने केवल भारतीय मूल के उत्पादों के उपयोग के लिए लोगो में जागरुक्ता और मज़बूत विश्वास जगाया।[3]उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय आर्थिक नीतियों में भारतीय इतिहास और मुद्दों के बारे मेंजागरूकता फैलाना भी ज़रूरी हैराजीव दीक्षित का जन्म भारत के नाह गांव अलीगढ़,उत्तर प्रदेश,में हुआ था।उनकी स्कूली शिक्षा प्रणाली गांव मेंबारहवीं कक्षा तक हुई।[5]उन्होंने एम.टेक M Tech किया था और एक संक्षिप्त अवधि के लिए वैज्ञानिक के रूप में काम किया था।राजीव दिक्षित जी का जन्म 30 नवमबर 1967 में अलीगढ के नाह गांव उत्तर प्रदेशमें हुआ था,उनोहोने गांव के स्कूल से 12.वि कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की M.techभी किया था और कुछ समय तकव्यग्यनिक के रूप में काम किया।वह स्वदेशी में विश्ववास रकते थे,उनोहने स्वदेशीआंदोलन और आज़ादी बचाओ आंदोलन पहल की,राजीव भाई जी के नेतृतव में नई दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच में 50000 से भी अधिक लोगों की रैली को संबोदित किया गया,राजीव भाई हमेशा सच ही बोलते थे,उनोहने सरल तरीके से बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज किस तरह हमारे घर में यूज़ होने वालीचीजो से बताया है,इनकी अॉडिपो और वीडियो CD'S मार्किट में उपलब्द है,राजीव भाई जी के बारे में जितना भी लिखो वो कम है,मेरी नज़र में वो माँ भारती के सच्चे सपूत है जय हिन्द जय माँ भारती
Share it Please

Unknown

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.

0 comments:

Post a Comment

Advertisements!

Advertisements!
Copyright @ 2013 Welcome. Designed by Ajay Singh Lo | Love for The Globe Press